--एससी एसटी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- शाहजहांपुर। रौजा थाना क्षेत्र के बरतारा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ स्कूल में ही पढ़ने वाली छात्रा के साथ शिक्षण कार्य के दौरान अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने के मामले में छात्रा के पिता द्वारा रौजा थाने में पास्को व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
जिसकी विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकार सदर अमित चौरसिया द्वारा विवेचना की जा रही थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुकदमे में बांछित अभियुक्त बरतारा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य आसिफ जमाल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम अलहदादपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ वर्तमान पता मोहल्ला दिलाजाक थाना सदर बाजार को जमुका अंडरपास के समीप से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। इस मामले में बीएसए द्वारा आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्र भी कराई जा रही है।