Type Here to Get Search Results !

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • शाहजहांपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी  गौरव मिश्रा ने बताया कि सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत छात्राओ के सशक्तिकरण स्वावलंबन ,सुरक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद शाहजहांपुर के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय शहबाजनगर,ददरौल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


स्कूल की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान के साथ ही नृत्य व अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अमृता दीक्षित ने छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम जैसी कुरीतिओं को खत्म करने के लिए जागरूक किया। उन्होने बताया कि किसी का भी बाल विवाह हो रहा हो तो उसकी जानकारी देने के लिए 1098 पर कॉल कर सहयोग ले सकते हैं। अमृता दीक्षित ने समस्त विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 108 1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ वन स्टाप सेन्टर के साथ-साथ चाइल्डलाइन तथा बाल विवाह से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं महिलाओं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी। सुप्रिया स्वास्थ्य सोशल वर्कर ने बालिका सुरक्षा महिला सुरक्षा एवं शिक्षा से सम्बन्धित विस्तृत रुप से जानकारी दी । छात्राओं को यह बताया कि कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या यदि आप के सामने उत्पन्न हो तो आप इन नम्बरों का वेजिझग प्रयोग कर सुरक्षा आदि प्राप्त कर सकती हैं कार्यक्रम में प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अमृता दीक्षित, सोशल वर्कर सुप्रिया अवस्थी, वार्डन शशि शर्मा ,अध्यापिका आराध्या दीक्षित, फरजाना छात्राओं सुष्मिता, मंजू ,पूनम ,महिमा,अमृता द्वारा कार्यक्रम में कविताएं सुनाई गई, व अंजलि ,राखी ,नीतू, रोली, मोहिनी, दामिनी, आरुषि आराध्या द्वारा नृत्य किया गया व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies