Type Here to Get Search Results !

महानगर में बगैर नक्शे धड़ल्ले से हो रहे निर्माण


-रसूखदार बेसमेंट के साथ बनवा रहे कामर्शियल बिल्डिंग

--कामर्शियल बिल्डिंग निर्माण की सामग्री भी डाली रोड पर, दिन भर जाम से जूझना पड़ता है
  • शाहजहांपुर। आम तौर पर देखा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को आवासीय या कामर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराना हो तो इसके लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य होता है।अगर नक्शा पास नही है तो नगर निगम से लेकर विनियमित क्षेत्र के अधिकारी तमाम कानून समझाते है।लेकिन जब कोई रसूखदार कामर्शियल निर्माण कराता है तो यही अधिकारी अवैध निर्माण को देखते हुए भी नजर अंदाज कर देते हैं। ऐसे ही एक रसूखदार की मुख्य मार्ग पर बन रही अवैध कामर्शियल बिल्डिंग की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही की बात तो बहुत दूर मौके पर किसी अधिकारी के जाने की हिम्मत तक नही है।

दअरसल शाहजहांपुर के अंटा से बंका घाट को जाने वाली रोड पर एक कामर्शियल बिल्डिंग का निर्माण जारी है। इस कामर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट भी बनाया गया है लेकिन नक्शा पास नही है। वही दूसरी ओर अंटा से घँटाघर जाने बाले रोड़ पर भी वक्त कामर्शियल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि माननीय की सिफारिश पर इसके निर्माण को नही रोका जा रहा है। अवैध निर्माण के साथ साथ इस बिल्डिंग के अवैध निर्माण में लगने वाली सामग्री यानी मौरंग बजरी की बड़ी मात्रा में रोड पर ही डाली गई है। ऐसे में इस रोड पर सुबह से देर रात तक लोगो को जाम से जूझते हुए देखा जा सकता है।लेकिन ज़ीरो टारलेंस नीति के तहत कार्य करने का दावा करने वाले अधिकारी सब कुछ देखकर भी आंखे मूंदे बैठे हैं। बहरहाल सरकार किसी की भी हो रसूखदारों के आगे सभी को नतमस्तक होते देखा गया है क्योंकि जिस पर कृपा माननीय की होई वा पर कृपा करें सब कोई।
कामर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट बनाने बालों को नोटिस भेजा गया है सभी को कल ऑफिस बुलाया है। एवं जिन्होंने सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल डाल रखा है उनपर कार्रवाई की जाएगी।
वेदप्रकाश मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies