--साउथ सिटी कॉलोनी में हुई तीन चोरियों का चार माह बाद भी नहीं हो सका खुलासा
--अध्यापक राजीव अग्रवाल की पत्नी के साथ हुई लूट कांड में भी 5 दिन बाद हाथ खाली
- शाहजहांपुर। अजीजगंज चौकी पुलिस पर अफसर की मेहरबानी जनता के लिए मुसीबत बनती जा रही है। कहने को तो यहां 18 सिपाही समेत कई हेड कांस्टेबल और दो दरोगा तैनात हैं लेकिन लूट की वारदात चौकी के ठीक पीछे हो जाती हैं। साउथ सिटी कॉलोनी में 5 मई को एक साथ तीन घरों में चोरी का खुलासा भी अब तक नहीं हो सका है और 5 दिन बाद भी अध्यापक की पत्नी से चेन लूटने के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
चौक कोतवाली इलाके की साउथ सिटी कॉलोनी निवासी मिशन स्कूल की अध्यापिका गीता वर्मा पत्नी राजीव कुमार के घर से पांच मई की रात चोरों ने एक लाख बीस हजार रुपए नगद, दो मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी, चांदी के जेवर समेत करीब पांच लाख रुपए का माल चुरा लिया था। चोरी की दूसरी वारदात किराए के मकान में रह रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी शिवम राठौर के साथ हुई। चोर घर में घुसकर पेंट की जेब में रखे 13 हजार रुपए चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक हरीश अरोड़ा की खिड़की काटकर घर में घुसने का प्रयास किया। वहीं आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ के द्वितीय को चौराहे पर स्थापित विशन चंद्र सेठ की प्रतिमा के आस-पास लगी स्टील की ग्रिल से करीब 20 लट्टू चोरी हो गए। अहम बात यह है कि प्रतिमा से पुलिस चौकी की दूरी महज 10 कदम की है। वही 8 सितंबर को चौक कोतवाली इलाके की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ निवासी अध्यापक राजीव अग्रवाल की पत्नी नमीता अग्रवाल को बदमाशों ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर तमंचा सटाकर लूट लिया था। मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।