Type Here to Get Search Results !

शिवराम दरबार में धूमधाम से मनाई गई कान्हा की छठी, बना कढ़ी-भात


  • एनएसएमए संवाददाता, अल्हागंज : कस्बें में भगवान के जन्मोत्सव के बाद छठी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने भगवान की छठी मनाई और प्रसाद के रूप में कढ़ी-भात का व्यंजन बनाया गया। महिलाओं ने जहां सोहवर गाए तो पुरुषों ने भगवान की आरती उतारी। इसके बाद भगवान को कढ़ी-भात प्रसाद का भोग लगाया गया। देर रात तक भगवान की छठी का पर्व मनाया गया।


मंगलवार को कस्बें के शिवराम दरबार मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव के छठवें दिन छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामौतार ,रामलखन मिश्र ने भगवान का श्रृंगार किया, इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी को खीर कढ़ी-भात,बरे,सब्जी पूडी, पंचामृत,गुलगुला आदि व्यजंनों का भोग लगाया गया। महिलाओं ने नृत्य करते हुए सोहवर गीत गाए और भगवान को रिझाया। प्रसाद के रूप में कढ़ी-भात,बरे,सब्जी पूडी, पंचामृत,गुलगुला का वितरण किया नगर के भक्तों ने चाव से खाया। देर रात तक भगवान की छठी का आयोजन चलता रहा। रामौतार मिश्र ने बताया कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। इसके छठवें दिन समस्त गोकुल में नंद बाबा के घर पर छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तब से भगवान की छठी मनाने का विधान है। हर साल कान्हा की इच्छा से शिवराम दरबार मंदिर पर भगवान की छठी कार्यक्रम मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान नगर के हजारों भक्त उपस्थित रहकर प्रसाद गृहण किया।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C