- शाहजहांपुर। तिलहर पैगंबर-ए- इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी को लेकर जिम्मेदारान की बैठक सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां के आवास पर शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग किए जाने पर रोक लगाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर इमाम हाजी मोहम्मद स्वालेह उर्फ (शददन मियां) ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा जुलूस में किसी भी प्रकार का डीजे नहीं होगा।
शहर काजी मोहम्मद अकरम (सलीम) ने कहा जुलूस 28 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से परंपरागत तरीके से मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित मदरसा शमसिया फैजाने हातिम बड़ी मस्जिद के पीछे से प्रारंभ होकर आर्य समाज तिराहा होते हुए पुराना रोडवेज मौजमपुर मीरगंज पक्का कटरा होकर चौहटियाँ बाजार होते हुए मोहल्ला काकड़, हिंदू पट्टी, ज़ेरबर्गद, पीरगैब तालाब, भक्सी तिराहा होते हुए मदरसा आकर समाप्त होगा उसके बाद सामूहिक दुआ होगी बैठक में इमाम कारी इदरीस रजा मौलाना जुबैर अहमद, मुफ्ती याद अली, हाफिज गुलाम अहमद रजा, हाफिज उबेद रजा, हाफिज अक़ील, हाफिज जाहिद, हाफिज फहीम, हाफिज साजिद, हाफिज नसीम, हाफिज सोहेल, अमजदी, सैयद इफ्तिखार अली, रईस कुरैशी, शरीफ कुरैशी,सैयद शारिक अली, सैयद मतलूब अली, खलील अहमद उर्फ (शब्बू), शारिक हुसैन आदि मौजूद थे। अंत में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ़ फूल मियां ने सभी का आभार व्यक्त किया।