- अल्हागंज-18 सितम्बर 2023(श्यामसुंदर शुक्ला). खाद्य विभाग ने कस्बे में पीने के पानी की अवैध बिक्री करने वाले एक प्लांट को सीज कर दिया। इन दिनों कस्बें में अनेक ऐसे वाटर प्लांट चल रहे हैं जो हज़ारों लीटर पानी ज़मीन से निकालकर उसकी गुणवत्ता और शुद्धता की जांच किए बग़ैर शादी-विवाह समारोह और सरकारी दफ्तरों में बग़ैर किसी लाइसेंस के सप्लाई कर प्रतिदिन हज़ारों रुपए की कमाई कर रहे हैं। तथा पानी के पाउच भी बनाकर सप्लाई कर रहे है। ऐसा ही एक प्लांट आज अधिकारियों ने सील कर दिया।
सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने बगैर लाइसेंस के चल रही पीने के पानी के पाउच तथा कैम्पर मे पानी बनाने वाली एक फैक्ट्री को पकड़ा प्लांट बंद होने के कारण उसके गेट को सील कर दिया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कस्बें में छापेमारी की। कस्बे के मुख्य बाजार प्रार्थमिक विद्यालय की गली में एक प्लांट पहुचे वह कोई मौजूद न पाकर प्लांट के गेट को सील कर दिया अधिकारियों के मुताबिक उनको पाउचों को बनाकर बिक्री करने की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने छापेमारी की। वही प्लांट मालिक अश्वनी भारद्वाज का कहना है कि काफी समय से उनका प्लांट बंद था वह बाहर थे कस्बे के कुछ लोग अवैध धन उगाई करना चाहते थे जिसे मना करने पर छापेमारी कराई गयी जबकि उनका प्लांट बंद था वह बाहर थे।
वही सूत्रों की माने तो स्वच्छता और सेहत बनाए रखने के दस सूत्र पानी की पैकिंग के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड एवं आईएसआई से लाइसेंस प्राप्त करना होता है लेकिन कस्बे मे चल रहे मिनिरल वाटर प्लांटो मे किसी के पास ऐसे लाईसेंस नही है इसके बाद भी अवैध रूप से प्लांट वर्षों से चल रहे है।