--डीएम ने वन स्टॉप सेन्टर एवं राजकीय बाल संरक्षण गृह में वृक्षा रोपण किया
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने वन स्टॉप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी। वन स्टॉप सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक कक्ष, पुलिस चौकी, कार्यालय कक्ष, महिला शक्ति केन्द्र, प्रशिक्षण कक्ष, पैरामेडिकल कक्ष, पैरालीगल कक्ष, अश्रय गृह, काउन्सलर कक्ष, मनोसमाजिक परामर्श कक्ष आदि का गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सखी वनस्टॉप सेन्टर के परिसर में गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुये वन स्टॉप सेंटर परिसर में एक सप्ताह के भीतर साफ-सफाई करवाने तथा वृक्षारोपण करवाने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी गौराव मिश्रा को निर्देशित किया।
गौरव मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। विभाग द्वारा लगातार पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कार्य किया जाता है। उन्होने बताया वन स्टॉप सेंटर पर पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता-सहयोग, तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपत्कालीन सुविधा, चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि सहायता उपलब्ध करायी जाती है। लक्षित समूह के तौर पर हिंसा से पीड़ित महिलाएं जिसमें 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं भी सम्मिलित हैं, उन्हें भी सहायता प्रदान की जाती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वन स्टॉप सेन्टर का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तीकरण करते हुये उनमें सुरक्षा के भाव को उत्पन्न करना है। उन्होंने व्यापक रूप से जनजागरूकता अभियान चलाते हुये महिलाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास विकसित करने और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जाए। उन्होने कहा कि हिंसा या अपराध से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए महिला सशक्तिकरण केंद्र के रूप में सखी वन स्टाप सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेन्टर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की काउन्सलिंग कर उन्हे आवश्यक सहायता प्रदान की जाये। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक नमिता यादव उपस्थित रहे।