- शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजकीय बाल संरक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य की जांच आदि का गहनता पूर्ण निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने बाल संरक्षण गृह में पोधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होने बाल संरक्षण गृह में मौजूद बच्चो से वार्ता कर उन्हे मिलने वाली सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने राजकीय बाल सरंक्षण गृृह के अधीक्षक को कड़े निर्देश दिये कि भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की काउसंलिंग करवाकर एक प्रोफाईल तैयार की जाये तथा काउंसलिंग के अनुसार बच्चों आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाये। उन्होंने सभी कर्मचारीयों अपने कार्य को सेवा भाव से करने हेतु प्रेरित भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी गौरव मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।