--निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर अग्रिम आदेशो तक खण्ड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकते हुये दिये प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को खिरनी बाग (नेवादा) स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति, विद्यालय के प्रबंधन, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, रसोईघर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़े सुनकर शिक्षा की गुणवत्ता का भी आंकलन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित शिक्षक का जवाब तलब करने के निर्देश दिए। विद्यालय में अव्यवस्थाएं पाये जाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना रावत का वेतन रोकते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से भोजन एवं शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिड-डे मिल में दिये जाने वाला भोजन रोस्टर के अनुसार ही दिया जाये। साथ ही उन्होने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालय में बच्चे बिना ड्रेस के मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे नियमित रूप से निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों से वार्ता कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने तथा स्वच्छता की आदतों को अपनाने के लिये प्रेरित किया, साथ ही समय-समय पर हाथ धोने, नाखून काटने, नियमित रूप से स्नान कर विद्यालय आने तथा निर्धारित ड्रेस पहनने के लिये भी प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तकें भी पढ़वा कर देखी साथ ही बच्चों से पहाड़े भी सुने। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना रावत द्वारा नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिकाए निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित रहे यदि निर्धारित समय से पूर्व कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी शिक्षको को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई के विषय में भी जानकारी दें।