- अल्हागंज। नवीन गल्ला मंडी मे आ रहे अनाज बेचने किसानों के लिए बाहन खडे करने के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण किसानों को अवैध पार्किंग स्थल पर ट्रेक्टर पीकप खडी करनी पड रही है। जहा खड़े वाहनों से पार्किंग संचालक द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। पार्किंग नहीं देने पर पार्किंग संचालक वाहन मालिक चालक से मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। पार्किंग संचालक द्वारा पार्किंग चार्ज के नाम पर 30 से 50 रूपये बसूले जा रहे है। गैर कागजों पर चल रहे मंडी पार्किंग धीरे धीरे गुंडो का पार्किंग बनता चला जा रहा है।
30 से 50 रूपये तक हो रही अवैध बसूली
नवीन मंडी मे किसानो के आ रहे वाहनों को खडे करने की व्यवस्था मंडी में न होने के कारण मजबूरन किसानों को अवैध रूप से संचालित हो रही पार्किंग में बाहनो को खडा करना पड रहा है। जहा उनसे मनमाने ढंग से अवैध रूप से 30 से 50 रुपये की बसूली की जा रही है। न देने पर विवाद हो रहे है। जबकि सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था भी नही की गयी है। सूत्रो की माने तो एक खेत मे खेत मालिक ने अपना निजी पार्किंग स्थल बनाकर वैनर लगा कर पार्किंग शुरु कर दी जबकि रेट का प्रिंट भी नही कराया बाहन खडे होने के बाद किसानो से झिक झिक बाजी होती रहती है।