- शाहजहांपुर। संख्या बल और एकता एकजुटता के दम पर बड़ी से बड़ी लड़ाई आसानी से जीती जा सकती है। यह बात उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने मदनापुर एवं जैतीपुर विकासखंड में ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों की बैठक में कहते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ का गौरवशाली इतिहास है। प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन के ही दम पर आज हम सभी सम्मानजनक वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
4 सितंबर को संघ अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर जनपद मुख्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ऐतिहासिक धरना एवं प्रदर्शन करेगा। जिसमें सभी शिक्षक अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। संघ के जिला मंत्री देवेश वाजपेई ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांग पत्र में 18 सूत्री मांगों में सभी मांगे शिक्षा एवं शिक्षिकाओं के अधिकार और मान सम्मान से जुड़ी हुई है इसलिए 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर अवश्य प्रतिभाग करें। वर्तमान में सभी सरकारें जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के सूत्र पर काम कर रही है हम आन्दोलन में जितने अधिक संख्या बल के साथ प्रतिभाग करेंगे उतनी ही अधिक शीघ्र मांगे पूर्ण होगी। बैठक को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अरुण भदौरिया, तहसील प्रभारी अनुज सिंह, मदनापुर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जैतीपुर अध्यक्ष आदेश सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठकों में कौशलेंद्र सिंह, गौरव भदोरिया, महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, कुलदीप, बृजेश तिवारी, राकेश सिंह,शेखर पमार, अनंगपाल गौतम, सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।