--सांसद ने डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में किया पौधारोपण
- शाहजहांपुर। सावन में माह में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत डा. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में पौधारोपण किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के साथ स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने अलग अलग किस्म के पौधे लगाए। इस दौरान औषधि वाले पौधे लगाए जाने पर जोर दिया गया। सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि पेड़ों से जीवन का आस्तित्व जुड़ा है।
पेड़-पौधे होंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रह पाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीवन बच पाएगा। वर्तमान में तेजी से कम होते पेड़ों के कारण ही पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लिहाजा जल संकट के साथ-साथ मौसम में असमानता सामने आ रही है। यदि समय रहते लोग नही चेते तो आने वाला समय संकटपूर्ण होगा। ऐसे में आम जनों के सहयोग से सरकार द्वारा जुलाई माह में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। पौधा लगाने के साथ-साथ उसका पोषण भी उतना ही जरूरी है।
इस मौके पर डा. महेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय गुप्ता, महेंद्र खंडेलवाल, आफाक अली खान, राहुल मिश्रा, उज्जवला मिश्रा, डा. ज्योत्सना द्विवेदी समेत आदि उपस्थित थे।