- शाहजहांपुर। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के संदेश के साथ वन महोत्सव के अन्तर्गत विकास खंड भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है परन्तु वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है जबकि मानव जीवन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष अत्यंत आवश्यक है क्योंकि हमें प्राण वायु के रुप में आक्सीजन वृक्षों से ही प्राप्त होती है इसलिए जहां भी स्थान मिले वहां सभी को वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल नियमित करें जिससे वृक्ष बड़े होकर हमें शीतल छाया और आक्सीजन दे। विद्यालय परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, विपुल मिश्र, दिनेश आनंद, कल्पना सिंह,गौरी मिश्रा, रामचंद्र, मोहनी,किरन , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित सभी बच्चों ने वृक्षारोपण किया।