-- पिता ने शासन प्रशासन से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग--
- अल्हागंज-30 जुलाई 2023। ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ई रिक्शा और मोबाइल लूट ले गए। 12 घंटे बाद चालक मूर्छित हालत में पड़ा मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है। चालक के पिता ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला पछौआ निवासी ई रिक्शा चालक आलोक के पिता सत्यदेव ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बताया कि उसका पुत्र आलोक ई रिक्शा चलाकर अपनी गुजर बसर करता है शुक्रवार 28 जुलाई 2023 की सुबह लगभग 9 बजे अल्हागंज बस स्टेशन से किसी अज्ञात सवारियों को लेकर राजेपुर छोडने गया था करीब 10 बजे जब उसने आलोक को फोन किया तो उसने कहा कि राजेपुर पहुचने बाले है थोडी देर मे बापस आ जाएगे। बरसात होने के बाद जब फोन लगाया तो फोन नही उठा जिसके बाद तलाश करना शुरु कर दिया। शाम 7 बजे के बाद फर्रुखाबाद जनपद थाना अमृतपुर क्षेत्र मे रिश्तेदार का फोन आया कि आलोक राजपुर बस स्टेड पर मिला है जो कि नशे की हालत मे है मौके पर अमृतपुर पुलिस भी मौजूद है। सूचना पाकर जब वह पहुचा तो आलोक नशे मे था न उसके पास उसका मोबाइल था न ही ई रिक्शा आलोक की तबियत अभी भी खराब है। जिसके बाद 29 जुलाई को अमृतपुर थाने मे प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही की गयी। न ही जांच पडताल कर नशा गिरोह का पता लगाया गया। सत्यदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराने व ई रिक्शा बरामद कराने की मांग की है।