- अल्हागंज। शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव रतनापुर में परेशान ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल में छुट्टा पशुओं को बांध दिया स्कूल मे छुट्टी होने के कारण बच्चो को कोई फर्क नही पडा अफसरों को मामले की जानकारी होते ही मौके पर वीडियो के साथ पहुची पुलिस ने गायों को मुक्त कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी तादाद में छुट्टा पशु खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर स्कूल में बांधकर बंद करना पड़ा। गौशाला की भी कोई व्यवस्था नही है। रात भर जाग जाग कर फसल रखाते है फिर भी फसल बर्वाद हो ही जाती है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण ग्रामीणो ने छुट्टा पशुओं को अपने खेतों से पकड़कर ग्रतनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जिसके बाद एसडीएम जलालाबाद को सूचना मिलते ही हंडकंप मच गया वीडियो ने पुलिस की सहायता से रतनापुर मे पहुच कर स्कूल मे पडा ताला तोड दिया और गायो को मुक्त कर दिया मौके पर ग्रामीण न मिलने के कारण उनकी समस्याओं को भी नही सुन पाया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा पशुओं की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इन छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाए। खेतों में घूम रहे अन्य पशुओं को भी पकड़ा जाए वरना किसान बर्बाद हो जाएगा।