Type Here to Get Search Results !

पीरगंज से कर्बला तक गूंजा..या हुसैन, या हुसैन


--मोहर्रम का जुलूस निकला, कर्बला में दफन हुए 15 ताजिये--

--हर चौराहे पर पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था--

  • अल्हागंज-30 जुलाई 2023 (अमित वाजपेयी). दसवीं मोहर्रम का जुलूस शनिवार से रविवार शाम तक कस्बें में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। ताजियों के आगे नवयुवकों की टोली से या हुसैन, या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। देर शाम आबादी से बाहर कर्बला में फातिया के साथ 15 ताजिये दफन किए गए।

विभिन्न आकारों में बने ताजिए आकर्षण का केंद्र रहे। इस पर्व को मुस्लिम समाज के शिया वर्ग के अलावा सुन्नी वर्ग के लोगों ने भी उपवास रखकर मनाया। मन्नतें पूरी होने वाले छोटी ताजिया बनवाकर फातिहा करवाया और शीरनी बांटी। पायक बने लोग ताजियों को हवा देते वक्त ..या हुसैन, या हुसैन की आवाजें लगाते देखे गए। इस दौरान जगह-जगह शरबत आदि का भी प्रबंध रहा। जगह जगह दाल रोटी चावल आदि लंगर लगाए गये। काबंड यात्रा भी होने के कारण पुलिस नगर पंचायत प्रशासन ने सडक पर पाइप लगवाकर व्यवस्था की एसडीएम सीओ थानाध्यक्ष ने सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जिससे किसी भी कांबड या ताजियादारी को कोई परेशानी दिक्कत न हो  इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अन्य क्षेत्रों के ताजियों को कस्बे में जुलूस निकालकर स्थानीय कर्बला में दफन किए गए। कमेटी प्रतिनिधि के अनुसार दशवीं मोहर्रम का जलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकला गया। जुलूस पीरगंज चौराहा व अन्य मोहल्ले से निकलकर पीरगंज द्वितीय मोहल्ले में एक साथ होकर बड़े जुलूस का शक्ल अख्तियार कर आगे बढ़ने लगा। देर रात तक ताजिये  ईदगाह के पास कर्बला में दफन किए जाते रहे। शहीद ए आजम कॉन्फ्रेंस मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने जुलूस में व्यवस्था देखी। कमेटी में अध्यक्ष - नईमुद्दीन (गुड्डू भाई),संरक्षक कोषाध्यक्ष जनाब शेर मोहम्मद,उपाध्यक्ष जनाब एहसान मोहम्मद,सदस्य ,नाजिम अली ,शाहरून अली,शादाब शाह ,शादाब खां,अजीम ,राहिल नदीम,लाल मोहम्मद,नवी मोहम्मद,रूप शेर मोनिश,नाजिम शाह,तस्लीम,अरबाज,गुलफाम, नवीन शाह , शहादत अली आदि  मौजूद रहे।





















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C