- शाहजहाँपुर। नव गठित जन चेतना समूह ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर शहर में उठ रही तीक्ष्ण दुर्गंध के स्रोत की जांच की मांग की। इस अवसर पर संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि विगत कई महीनो से शहर में तीक्ष्ण बदबू उठ रही है। जिससे जन जीवन दुश्वार हो रहा है, लोग हतप्रभ है कि कैसे अचानक शहर में यह बदबू फैल रही है। उन्होंने कहा कि संभवतः शहर के किसी उद्योग में प्रयुक्त केमिकल इसकी वजह है किंतु इसकी आधिकारिक जांच अत्यंत जरूरी है।
सचिव डा. विकास पांडे ने कहा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 सम्मान के साथ एक जीवन के अधिकार में शामिल है शुद्ध वायु, हरित वातावरण, स्वच्छ माहौल। अगर इस बदबू को न रोका गया तो समूह सर्वोच्च न्यायालय में जिला प्रशासन के विरुद्ध याचिका लगाएंगे।उपाध्यक्ष मोहित मेहरोत्रा ने कहा शहर में इस बदबू के चलते बच्चो और बूढ़े लोगो को ज्यादा दिक्कत हो रही है। अगर इस समस्या का समाधान न निकाला गया तो स्वास्थ्य को गंभीर खतरे तय है। इस अवसर पर डा. विकास खुराना, नवीन कपूर, सुमित खन्ना, बलराम शर्मा, सुमित प्रसाद, अजय शेखर इत्यादि उपस्थित थे।