- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अंटा चौराहा स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। उन्होने कॉल सेंटर असिस्टेंट, फ्रंटऑफिस एसोसिएट्स, जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट, मोबाईल रिपेयरिंग आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण के दौरान समस्त व्यवस्था पूर्ण रखी जाए। उन्होने छात्रों की उपस्थिति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता आदि के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों सेे प्रशिक्षण के विषय में प्रश्न भी पूछे। कॉल सेंटर असिस्टेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों से प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली। साथ ही केन्द्र संचालक को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने उन्हे तकनीकी शिक्षा के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए मेहनत से प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाये जा रहे कक्षाओं एवं संसाधनों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह को प्रशिक्षार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिलाने हेतु कड़े निर्देश दिये।