--15 से 21 जून तक मनाया जायेगा योग सप्ताह
--समय से तैयारियां पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो का किया निर्देशित
--कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटो व वीडियो आयुष कवच एप पर अपलोड कराये जाने के दिये निर्देश
- शाहजहाँपुर। 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह एवं 21 जून को आयोजित होने वाले नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित किया जाये तथा समस्त आयोजन के फोटो व वीडियो आयुष कवच एप व सम्बन्धित वेबसाइट पर भी अपलोड कराये जाये।
उन्होने कहा कि आयोजन स्थल पर समय से समस्त व्यवस्थाए पूर्ण की जाये। बैठक के दौरान जिला कमाडेंट होमगार्ड के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक मे उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दें तथा जन-जन तक योग दिवस के संदेश को पहुचाते हुये कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करायें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया। इसके साथ ही तहसील, ब्लाक, प्रविधिक शिक्षा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, सहकारी संस्थाओं, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गृह विभाग, वन विभाग आदि विभागों में भी योग दिवस के कार्यक्रम एवं योग सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. राजीव कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।