- शाहजहांपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा सत्र 2023-25 हेतु आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा के उप नोडल समन्वयक डॉ. आर के सिंह ने बताया कि दिनांक 15 जून को यह प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सफल बनाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ आर के आजाद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांग रूम, पेयजल, परीक्षार्थियों की आसन व्यवस्था, सीटिंग प्लान आदि पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों को उनके दायित्वों से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देशों से अवगत कराने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ब्रीफिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवं व्यवस्था के साथ संपन्न कराने के लिए हम पूर्णरूपेण प्रतिबद्ध हैं।