- यूपी के सभी जिला मुख्यालय से देश की राजधानी दिल्ली जाने की बस सुविधा मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा के तहत 93 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा 7 सामान्य बसें होगी। ऐसे में कुल 100 बसों का संचालन शुरू होगा। CM योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मंशा पर 93 बसों को 75 जिलों से दिल्ली तक चलाया जाएगा। दिल्ली से दूर के जिलों में इन बसों की संख्या दो-दो होंगी। इससे कि संचालन में और आसानी हो। डिमांड के अनुसार इन बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
10% ज्यादा रहेगा किराया
आम बसों की तुलना में राजधानी बस सेवा का किराया 10% ज्यादा होगा। समय से दिल्ली पहुंचे इसलिए इन बसों का स्टॉपेज बहुत कम होगा। यह अन्य बसों की तुलना में तेज चलेगी। ऐसे में कम समय में दिल्ली पहुंचेगी।
लखनऊ के बाद दिल्ली से जुड़े सभी शहर
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए पहले बस सेवा शुरू की गई थी। अब दिल्ली के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है। पहले दो जून को योगी आदित्यनाथ इन बसों को सीएम आवास से हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन, किसी कारणवश एक दिन के लिए कार्यक्रम टाल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान नए सिरे से तैयार किए गए प्रदेश की कुछ बस डिपो का भी उद्घाटन किया जाएगा। परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट में से यह योजना एक है। लोगों को आसान और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।