- अल्हागंज-26 मई 2023 (अमित वाजपेयी). शनिवार को नगर पंचायत की नई सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। जिसका चेयरमैन फिर भाजपा का होगा।
नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन शिवानी वर्मा तथा सभासदों की शपथ ग्रहण की तैयारियां हो चुकी हैं जिसके तहत नगर पंचायत कार्यालय के सामने मैदान में बडा पांडाल लगाने की तैयारियां की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस बार सभासदों में दो चार को छोड़कर सभी नए चेहरे होंगे। इसके अलावा नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमति वर्मा को भी बहुत कुछ अनुभव ग्रहण करना होगा नई चुनौतियां होगी। समस्याएं होगी जिनका उनको सामना करना होगा। श्रीमति वर्मा राजनीतिक पृष्ठभूमि की है। उन्हें राजनीति विरासत मे मिली है। उनका ससुराल हमेशा राजनीति व समाजिक रहा है। उन सभी की सामाजिक सेवा से प्रभावित होकर वोटरों ने शिवानी वर्मा को चेयरमैन बनाया है।भले ही श्रीमति वर्मा नव निर्वाचित चेयरमैन हो लेकिन उनके इरादे बुलंद है और नगर के विकास कार्यों के प्रति समर्पित हैं। उनको पूर्व चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता ससुर अनिल गुप्ता का पूर्ण समर्थन व सहयोग प्राप्त हैं। उनका अनुभव श्रीमति वर्मा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। दूसरी और नवनिर्वाचित सभासद भी इस बार ज्यादातर नये है लेकिन युवा चेयरमैन व युवा ज्यादातर सभासद एक टीम की तरह मजबूत है। इस बार युवा सभासद भी विकास ही विकास चिल्ला रहे है। नगर मे कुछ करने का जनून उनमे देखा जा रहा है। लेकिन पुराने सभासद भी कुछ ही वोटरो से जीते है इसलिए इस बार वह भी विकास करने मे पीछे नही हटेगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्रा,विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, डी.पी.एस. राठौर,डा० सुधीर गुप्ता, अर्चना वर्मा, हरिप्रकाश वर्मा,शरदवीर सिंह,सलोना कुशवाहा पार्टी के कई पदाधिकारियों व सहयोगियों को आमंत्रण किया गया है।