Type Here to Get Search Results !





 




पोलियो की खुराक सुरक्षित और असरदार : एडीएम


--सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगी पल्स पोलियो की टीम

  • शाहजहांपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय तथा डॉ. आरके गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से मोहल्ला अजीजगंज के रामलीला मैदान में पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन किया। भारत पोलियो मुक्त हो गया है। लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं। इसलिए एहतियातन भारत के हर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।

उक्त बातें अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने मोहल्ला अजीजगंज के रामलीला मैदान में पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो खुराक देने के दौरान कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर के गौतम ने बताया की 29 मई से 02 जून तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की खुराक पिलाएंगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों में बूथ दिवस पर रैलियां निकाली गयी हैं और पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता के संदेश दिये गये है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि अपने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.पी पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में रविवार को 1844बूथों पर खुराक पिलाई जा रही है। सोमवार से घर-घर भ्रमण के लिए 999 टीम बनाई गई हैं। 126 ट्रांसिट टीम बनाई गई हैं जो ईंट भट्ठों, घूमंतू लोगों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पोलियों की खुराक पिलाएंगी। उद्घाटन अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा, (डब्लूएचओ) एस.एम.ओ डॉ. कुमार गुंजन युनिसेफ से हुदा जेहरा कोर से एस आर सी पारूल रत्ना मनोज कुमार, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कृष्ण मोहन कनौजिया, डीपीएम इमरान खान, डीसीपीएम पुष्पराज अर्बन कोआर्डिनेटर पुनीश आदि लोग से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C