- शाहजहांपुर। मानवीय शक्ति से मानसिक व शारीरिक कार्य कर पारिश्रमिक लेने वाला हर व्यक्ति मजदूर है एक मई मजदूरों के संघर्ष व सम्मान का प्रतीक है। अंतरास्ट्रीय स्तर पर एक मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। एवं मजदूरों के शोषण उत्पीड़न उनके त्याग योगदान व उत्थान पर चर्चा होती है। उक्त वाक्यं नरमू के सहायक मण्डल मंत्री नरेंद्र त्यागी ने मजदूर दिवस के अवसर पर कही।
एनआरएमयू शाहजहाँपुर द्वारा हर वर्ष की भांति प्लेटफार्म एक पर शहीदों की प्रर्तीमाओ के समक्ष शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा की अध्यक्षता व शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना के संचालन में मनाया गया। शहीदों की प्ररिमाओ पर माल्यार्पण उपरांत एक सभा की गई। जिसको मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चंद शंशाक पांडेय मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार स्टेशन अधीक्षक पी.एस. तोमर मण्डल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना ने भी सम्भोदित किया। इस अवसर पर रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन की मांग को भी रखी। सुनील तिवारी ने कहा कि आज मजदूर दिवस के अवसर पर सरकार को पुरानी पेंशन लागू कर देनी चाहिए। जिसके लिये रेलकर्मी ही नही तमाम अन्य कर्मचारी भी लगातार मांग कर रहे है। शिकांगों के शहीद अमर रहें मजदूर एकता जिंदा बाद के जोरदार नारो से शहीदों को याद किया गया। मुख्य रूप से चंदा, गुरुदेव, विष्णु, रामकुमार, राजीव, बीएस बीस्ट, शुभम मिश्रा, जयपाल सिंह, अशरफ, सोनू, यतेंद्र त्रिवेदी, सरजीत, राकेश आदि उपस्थित रहे।