- अल्हागंज। नगर पंचायत अल्लाहगंज अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी साबिया बेगम के पति एहसान मोहम्मद व बसपा नेता प्रभा शंकर गुप्ता ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील की है।
मंगलवार को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के कार्यालय में पहुंचकर चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए बसपा प्रत्याशी साबिया बेगम के पति एहसान मोहम्मद ने कहा है कि।
प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, चिकित्सा कार्ड और पेंशन जरूरतमंद को अवश्य दिलाना।
गरीब बेटियों की शादी में सरकारी लाभ दिलाना।
नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाना।
हर मोहल्ले की गली को आर सी सी एवं पक्का करवाएंगे।
सभी गलियों एवं नालियों की सफाई प्रमुखता से कराना ताकि बारिश के समय नागरिकों को कोई तकलीफ ना हो।
हर मोहल्ले के प्रमुख स्थानों पर चौराहे पर वाईफाई और सीसीटीवी कैमरे लगवाना।
पानी के निकास की उचित व्यवस्था जिससे जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
हर घर बिजली एवं पानी पहुंचाना।
कस्बे मैं शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन स्वच्छता शोचालय एवं संचार जैसी सेवाएं प्रदान करवाना।
सभी क्षेत्र वासियों के लिए टहलने के लिए पार्क की व्यवस्था करवाना।
आवासीय छात्रों के लिए कंप्यूटरीकृत लाइब्रेरी बनवाना जिससे छात्र छात्रा आकर उसमे पढ़ सकें।
प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र और छात्रा को तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कराना।
नगर पंचायत मे शव वाहन की व्यवस्था करवाना।
नगर के अस्पताल में डॉक्टर और दवाइयों की समस्या का निराकरण करवाना।
60 साल के बुजुर्गों के लिए सरकारी दफ्तर जैसे बैंक अस्पताल और नगर पंचायत जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था करवाना।
बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकारी बालिका इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज की व्यवस्था करवाना।
जनता के लिए हर मंगलवार के दिन जनता दरबार लगवाना एवं उनकी समस्या को सुनना।
छोटे बच्चों के लिए खेलने और उनके चौमुखी विकास हेतु उचित मिनी प्लेग्राउंड की व्यवस्था करवाना।
नगर पंचायत के समस्त कर टैक्स के लिए डिजिटल ऐप की व्यवस्था करना।
नगर पंचायत में जनता की शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर की व्यवस्था करवाना।
अल्लाहगंज नगर में रात्रि गश्त के लिए पहरेदार की व्यवस्था करना।
अल्लाहगंज मैं पुनः रामलीला मेला का आयोजन शुरू करवाना।
मच्छरों के लिए छिड़काव एवं फागिंग की बेहतर व्यवस्था करवाना।
हर वार्ड के लिए सूखा एवं गीला कचरे के लिए अलग से ई-रिक्शा की व्यवस्था करवाना।
नगर मैं आवारा कुत्ते मवेशी एवं बंदरों से निजात दिलवाने की व्यवस्था करवाना।
बसपा नेता प्रभाशंकर गुप्ता ने जनता से अपील की है कि एक बार वह हम्हे प्रत्याशी समझ कर वोट दे विकास की गंगा न बहादी तो कहना।