--मीटर रीडरों की कई समस्याओं को रखा
- शाहजहांपुर। विद्युत संविदा मीटर रीडर एसोसिएशन के पदाधिकारी पवन मिश्रा व आशीष मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें कई मांगे रखी गई। जिसमें मीटर रीडरों का वेतन वैलट में न देकर सीधे उनके खाते में माह की 7 तारीख तक दिया जाए।
आईएसआई कार्ड अभी तक नहीं दिए गए जो कई बार लिखित रूप से बोला गया व श्रमिकों के परिवार के सही विवरण व डिस्पेंसरी शाहजहांपुर के साथ जिससे ईलाज में असुविधा न हो। कंपनी को काम कराते हुए लगभग डेढ़ साल होने को आया लेकिन अभी तक किसी भी श्रमिक को ज्वाइनिंग पत्र नहीं दिए गए जो जल्द दिए जाएं। कंपनी के द्वारा जो रीडरों से बिल भुगतान कराएं जा रहे हैं उनका 10 रुपये प्रति बिल वेतन में वृद्धि करके दिए जाए। रूरल एरिया में रीडर साथियों को बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ता है उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल अधिशासी अभियंता के साथ लिखित रूप से कराया जाए व पहचान पत्र, प्रिन्टर, प्रोब लीड सही व समय पर सभी साथियों को उपलब्ध कराए जाए। जिससे सही व सुचारू रूप से विलिंग की जा सकें। इस मौके पर हरीश शुक्ल, धर्मवीर, धर्मेंद्र, विशाल, राहुल, राहुल सक्सेना, अबनीष सिंह, पुष्पेंद्र, राघवेंद्र शुक्ला, शुतांशु, अरुण कुमार, प्रकाश मिश्रा व गुफरान आदि सामिल हुए।