--एकादशी पर भगवान का पूजन कर लिया आशीर्वाद--
शाहजहांपुर/अल्हागंज-1 अप्रैल 2023। नगर पंचायत अल्हागंज निर्दलीय प्रत्याशी बडी विटिया प्रजापति के लिए शिवकिशोर प्रजापति ने नगर में जनसम्पर्क कर हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच पहुँच कर समर्थन मांगा। और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
शनिवार को एकादशी पर भगवान की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगे इस्लामगंज मे सभी समाज के लोगों ने प्रजापति को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से वह सभी समाजों के साथ ही अल्हागंज नगर की गरीब जनता के हर सुख दुख में निस्वार्थ भाव से शामिल होकर उनकी मदद करते हैं। उसी तरह से सभी समाज के लोग भी पूरी तरह से उनके साथ हैं। इस दौरान प्रत्याशी बडी विटिया ने कहा कि वह सभी समाज के साथ ही हर धर्म जाति के गरीब दबे कुचले लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं है। उनके पति दिव्यांग होने के बाद भी सभी की मदद करते चाहे पेंशन हो या दिव्यांग कार्ड या कोई और काम वह अपना काम छोडकर सभी के साथ जाते है यहां तक की वह बैंक के बगल मे बैठकर भी जनता की सेवा निश्वार्थ भाव से करते है उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं। और वह व उनके पति हर समय उनकी मदद को तैयार हैं। बडे लोग तो वोट लेकर भूल जाते है। अभी तक नगर मे विकास के नाम पर केबल जनता के साथ धोखा हुआ है। हर पांच साल मे लम्बा लम्बा घोषणा पत्र छपवाकर बांट देते पर एक भी घोषणाएं पूरी नही की जाती पिछले 10 साल से लोग नगर शव वाहन व एम्बुलेंस की व्यवस्था की घोषणाएं कर रहे है लेकिन कोई पूर्ण कर नही रहा। इस बार जनता उन्हें वोट दे चेयरमैन तो हर बार चुनते हो एक बार सेवक चुनो।