जैतीपुर-1अप्रैल 2023(अनमोल यादव). बेमौसम बारिश किसानों के के लिए आफत बन कर आई हैं।शुक्रवार रात फिर से तेज हवा के साथ हुई बारिश नें किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।बारह दिन पूर्व हुई बारिश के बाद किसानों ने युद्ध स्तर पर गेहूं की कटाई शुरू कर दी थी।
लेकिन अब शुक्रवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश नें गेहूं की कटाई पर ब्रेक लगा दिया है।खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है।फसल भीगने से गेहूं की कटाई पूरी तरह बंद है। आसमान में अभी भी काले बादल छाए रहने से किसानों को मेहनत से तैयार की गई गेहूं की फसल की चिंता सता रही है।वहीं बारिश से कस्बे वासी भी परेशान है।मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलभराव होने से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर गर्म पानी भरे होने से गड्ढे का अंदाजा न लगपाने के कारण कई व्यक्ति कीचड़ में गिरकर घायल हो चुके हैं।