Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न


शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

लेखपाल  के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जांच कर कड़ी कार्यवाही हेतु किया निर्देशित


शाहजहाँपुर-/ जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवं शिकायतों तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 8  प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण, विद्युत, आपूर्ति, आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान लेखपाल  राजकमल को विरूद्ध रिश्वत लिये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। जो प्रकरण मौके पर निस्तारित होने वाले है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर सुनिश्चित कराया जाए और जिन प्रकरणों में फील्ड विजिट की आवश्यकता है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों और निस्तारण में शिथिलता बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से बेहतर व्यवहार करें एवं उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनंद ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य पीड़ित को राहत देना होना चाहिए। उन्होने थाना दिवस को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के गौतम, डी.एफ.ओ.  प्रखर गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर श्री सतीश चंद्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी  अमित चैरसिया, जिला विकास अधिकारी  पवन कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आरसेटी से एग्री जंक्शन का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 13 अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र किए वितरित

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि उद्यमी (एग्री जंक्शन) का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 13 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं के स्वावलंबी बनने से ही समाज उन्नति करेगा। स्वरोजगार में लगे युवा अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में भी सक्षम हो सकते हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।




 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies