कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में गुरुवार देर रात 1:30 बजे भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। कपड़ा व्यापारियों का अरबों का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि ईद को देखते हुए करोड़ों रुपए के कपड़े मंगाए थे, सब जलकर राख हो गए। हम लोग बर्बाद हो गए हैं।
वहीं, मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने कहा- मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। नुकसान का आकलन कराया जाएगा। इसके बाद सरकार मुआवजे का ऐलान करेगी।
व्यापारियों ने जताई नाराजगी
एआर टावर के राइट साइड मसूद कॉम्प्लेक्स है। यहां कपड़ा व्यापारी ईशान चुग की पिंकी सुट्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे। आग सबसे पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी।
रात में हम लोग चिल्लाते-चिल्लाते थक गए कि हम लोगों को माल निकालने दिया जाए। तब तक मसूद कॉम्प्लेक्स में आग नहीं लगी थी। किसी ने भी माल निकालने नहीं दिया। आधे घंटे के अंदर मसूद कॉम्प्लेक्स में आग फैल गई। आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।
देरी से शुरू हुई आग बुझाने की कोशिश
कपड़ा व्यापारी बसीर अली ने बताया कि मेरी हमराज कॉम्प्लेक्स में MBA गारमेंट्स के नाम से दुकान है। लोग कह रहे हैं कि अभी भी आग लगी है। दीवारें दहक रही हैं। बगल के सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स में कभी भी आग लग सकती है। करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ईद की वजह से हर एक व्यापारी ने करोड़ों रुपए का माल मंगाया था।
15 फीट दूरी पर है आग
सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स के कपड़ा व्यापारी किशन चंद लालवानी ने बताया कि करीब 15 फीट की दूरी पर आग है। दीवारें पूरी तरह धधक रही हैं। थोड़ा माल निकाल पाए हैं। बाकी निकालने से रोक दिया गया है। उनका लाखों रुपए का माल पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
व्यापारी के सामने जल रहीं दुकानें
हमराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित आस्था कलेक्शन के मालिक कमल लालवानी के सामने उनकी दुकान जलती रही। आंखों में गुस्सा और भविष्य की चिंता लिए वे बताते हैं कि आग बुझाने के इंतजाम प्रशासन के पास नहीं हैं।