शाहजहांपुर। शुक्रवार की देर रात नेशनल हाईवे 24 पर कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला उसका देवर और तीन महीने का बच्चा ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे तीनों की मौत हो गई।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर बड़ागांव निवासी रामदीन उम्र लगभग 35 वर्ष अपनी भाभी सुरजा देवी और तीन महीने के बच्चे के साथ स्कूटी से शाहजहांपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे। देर रात वापस लौटते समय कटरा थाना क्षेत्र के सियूरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों लोग उछलकर ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए।हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों को लहुलुहान हालत में सीएचसी भेजा लेकिन तब तक तीनों की सांसे थम चुकी थीं। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी बताया जा रहा है कि रामदीन हरियाणा में रहकर काम करता था। होली पर्व पर अपने घर आया था।