इस मौके पर क्षत्रिय मिलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि संयुक्त परिवार की प्रथा वर्तमान समय में बिखरने के कारण ही आज युवा पीढ़ी निराशा और हतासा की ओर तेजी से अग्रसर होकर आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इसके लिए क्षत्रिय समाज सर्व समाज के साथ मिलकर रणनीति तय करना चाहता है। जिस से कि समाज में ऐसी घटनाए और अधिक ना बढे। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री मुनीश सिंह परिहार (एडवोकेट) ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के नौजवान अपने पूर्वज और आदर्शों को और इतिहास को पढ़े और उनके बताए मार्ग पर चलें हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है कि जहां महापुरुष अपने इतिहास को पढ़कर उनका अनुसरण नहीं करते उस देश की संस्कृति और उस देश की परंपराओं को मिटने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती। इस मौके पर सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में ही प्रभु श्रीराम एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। एवं कार्यक्रम के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर ओमकार सिंह (सिधौली) को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर सम्मेलन में प्रमुख रूप से भानु प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, विजेंद्र सिंह, करण सिंह, आशीष सिंह, श्याम बहादुर सिंह, सुमित सिंह भदौरिया, उदय प्रताप सिंह, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह पुजारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
ठाकुर ओमकार सिंह वने क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष
Sunday, February 05, 2023
0
शाहजहापुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा चलाए जा रहे क्षत्रिय मिलन महा अभियान के अंतर्गत सिधौली ब्लाक के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर गिरांद सिंह एवं संचालन अजय कुमार सिंह पिंटू ने किया। मौके पर क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पदम सिंह ने क्षत्रिय मिलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए क्षत्रियों की एकता अति आवश्यक है। पौराणिक काल से ही क्षत्रियों ने देश की संस्कृति की रक्षा की है। इसी से ही समाज एकता के सूत्र में बंधेगा हमारी संस्कृति हमेशा सर्वे भवंतु शुखिना, वसुधैव कुटुंबकम की रही है।