-कुल की महफिल में मुल्क में तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई
- शाहजहाँपुर। हजरत सैयद अब्दुर्रहमान मियां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स यहां मालगोदाम रेलवे कालोनी स्थित दरगाह पर अकीदत के साथ मनाया गया। शुक्रवार को दरगाह पर सुबह दस बजे कुल शरीफ की महफिल सजी। जिसमें शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने औलिया ए कामिलीन की हयात पर रोशनी डालते हुए लोगों से नेक बनने और भलाई के काम करने की अपील की।
हाफ़िज़ इनाम खां, हाफ़िज़ वसीम निजामी, मोहम्मद तमजीद रज़ा, फैजान रज़ा, अब्दुल सत्तार ने कुरआन पाक की आयतें पढ़ीं।इसके बाद मुल्क में अमनो अमान की दुआ की गई। इसके बाद कव्वाल मासूम हसन साबरी ने सुफियाना कलाम पेश किया। अकीदतमंदों ने कुल की महफिल में शामिल होकर मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी की। जायरीन में लंगर बांटा गया। उर्स व कुल में हाजी पीर ज़ाकिर अली निजामी चिश्ती, राशिद हुसैन राही, इमरान, मुईन अहमद, मुहम्मद असलम, खालिद, नवेद खां, राम अवतार सक्सेना, सुनीता आदि मौजूद रहे। मजार के खादिम ज़की ने सभी का शुक्रिया अदा किया।