Type Here to Get Search Results !

गंगा की पहनावन करते वक्त डूबे किशोर


  •  बीते दिन मनौती पूरी होने पर गंगा की पहनावन करते वक्त दो किशोर गहरे पानी में डूब गए थे। काफी प्रयास के बाद एक को निकाल लिया गया। जबकि दूसरा किशोर नहीं मिला था। परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों ने कहा कि यदि प्रशासन चाहता तो शव बरामद होने में इतना टाइम नहीं लगता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव निवासी अमर सिंह ने गंगा मइया से मनौती मांगी थी। उनकी मनोकामना पूरी होने पर वह परिजनों, रिश्तेदारों और गांव वालों के साथ बीते दिन रविवार को ढाई घाट पर शाहजहांपुर की ओर लगे मेले में पहुंचे। उन्होंने गंगा को पहनावन पहनाई। इसी वक्त गहरे पानी में उतरे उनके पुत्र रक्षपाल और गांव के ही जितेंद्र का पुत्र रीतेश पानी में डूब गए। चीख-पुकार पर तैराकों ने खोजबीन की। तो रितेश को खोज लिया गया। लेकिन रक्षपाल का पता नहीं चल सका था।

परिजन लगातार गोताखोर लगाकर किशोर की तलाश कर आ रहे थे। कल सायं लगभग 6 बजे किशोर का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज कुमार भाटी ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies