Type Here to Get Search Results !

दून इंटरनेशनल स्कूल में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिया कार्यशाला आयोजित


  •  शाहजहांपुर। दून इंटरनेशनल स्कूल में जिला ओलम्पिक संघ द्वारा खेलों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए जनपद के क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया का जिला ओलंपिक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी ने खेलों के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं।

प्राचीन काल से लेकर आज तक शारीरिक विकास में खेलों के महत्त्व को सभी ने एक मत से स्वीकार किया है। खेल ही वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मनुष्य अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है। इसलिए हमें खेलों को अपने जीवनचर्या और दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। डॉ. केडी सिंह, ज्वॉइंट सेक्रेटरी जिला ओलंपिक संघ ने खेलो का विद्यार्थी जीवन में महत्त्व बताते हुए कहा कि खेल के बिना तो शिक्षा भी पूरी नहीं होती इसलिए सभी को कम से कम एक खेल का चयन अपने लिए जरूर करना चाहिए। जिला ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता ने बच्चों को आउटडोर तथा इनडोर गेम्स के बारे में रोचक बातें बताईं और निरंतर खेलते रहने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ सचिव नरेंद्र त्यागी ने बच्चों से कहा, जैसे शिक्षा, चिकित्सा, सिविल सेवा आदि में अपार संभावनाएं हैं उसी प्रकार खेल में करियर बनाने के लिए भी अनगिनत संभावनाएं हैं, बस जरूरत है तो उन्हें निखारने की। जिला ओलंपिक संघ खेलों के उत्थान के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है। विद्यालय के प्रबंधक व जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. जसमीत साहनी ने खेल कूद के महत्व को बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शमा जैदी ने दिसंबर माह में ही स्कूल में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स वीक के बारे में बताया और सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शुभम मिश्रा, संदीप गुप्ता, सुशांत मिश्रा, नफीस खान, प्रिंस रस्तोगी, शिल्पी गुप्ता, निर्मित गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C