--पिछले चुनाव मे दूसरे नम्बर पर थे राजू भाई जनता ने दिया था सहयोग--
--सपा से आवेदन कर जनता से लेगे आशीर्वाद--
- अल्हागंज। नगर पंचायत के चुनाव की आहट तो बहुत पहले ही शुरुआत हो गयी थी लेकिन अब आरक्षण किलियर होने के बाद सामान्य सीट होते ही प्रत्याशियों में भागदौड़ मच गई। सभी ने लोगों से संपर्क करना फिर शुरू कर दिया है। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर अभी तक उम्मीदवार अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं, वही सभासदों ने भी अपने अपने वार्डों में विकास के वादे करने शुरू कर दिये है।
2017 मे रहे सपा प्रत्याशी राजू शाह ऊर्फ राजू भाई दूसरे नम्बर पर आए थे जनता ने उन्हें भरपूर साथ दिया था इस बार सामान्य सीट होने पर ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लडेगे। इसलिए राजू भाई भी फिर जनता के बीच आकर सपा से आवेदन कर नगर पंचायत अल्हागंज से अध्यक्ष पद का चुनाव लडेगे सूत्रो की माने तो सपा से कई प्रत्याशी आवेदन करेगे अब देखो पार्टी किसे टिकट दे वही भाजपा से भी कई लोग आवेदन कर सकते है। वोट बैंक देखा। गया तो राजू भाई कि शाह बिरादरी लगभग 2300 के आसपास है। और वह पिछली बार.दूसरे नम्बर आए थे इसलिए सपा ने उन पर दाव अजमाया तो जीत मिलने मे कोई संदेह नही किया जा सकता वही लोग का यह भी कहना है कि राजू शाह दो बार चुनाव लडे पहली बार 2012 मे निर्दलीय तब उनको कम ही लोग जानते थे फिर भी उन्हें लगभग 900 वोट मिले थे फिर 2017 मे उससे भी अधिक इसलिए इस बार उन्हे जीतने का मौका मिलेगा। वही राजू शाह ने बताया किइ इस बार जनता उनको ही चुनेगी जीतने के बाद.नगर के विकास खुल जाएगे लूटालूट बंद हो जाऐगी।