Type Here to Get Search Results !





 




देवनारायण पीठ पर गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

 

--नशा मुक्ति अभियान के लिए आश्रम की तरफ से ग्रामीणों ने निकाली बाइक रैली लोगों को किया जागरूक--


  • जलालाबाद-15 नवम्बर 2022. आज मंगलवार  को श्री देवनारायण मंदिर में दीर्घावधि योग साधना आश्रम ग्राम नौसार के तत्वाधान में 48 घंटे के गायत्री महायज्ञ की शुरुआत विधि विधान से पूजा कर की गई ।यज्ञ प्रारंभ होने  के  बाद आश्रम से जुड़े हुए बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया।


 मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी जलालाबाद के कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह चौहान व हलका इंचार्ज चमन भड़ाना के द्वारा रैली को रवाना किया गया। यह बाइक रैली नोसारा, मोहनपुर, पछाई, लहसडी, नया गांव रसूलपुर आदि में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए आश्रम पर आकर रैली का समापन हुआ रैली को संबोधित करते हुए कोतवाल प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह चौहान जलालाबाद व हल्का इंचार्ज चमन बढ़ाना तथा जलालाबाद विधायक के,छोटे भाई शिव प्रकाश वर्मा, ब्रिजघाट से पधारे शेषधाम पीठ के पीठाधीश्वर मनोज दास, महाराज भाजपा के मंडल प्रभारी भाजपा के नगर मंत्री जलालाबाद  आदि ने ग्राम वासियों को नशा छोड़ने के बारे में शपथ दिलाई तथा शराब से से होने वाली हानि के बारे में बताया।

इस दौरान आश्रम के बच्चों ने योग क्रियाएं दिखाकर दर्शकों का मन मोहा इस दौरान इंस्पेक्टर जलालाबाद सब इंस्पेक्टर चमन भड़ाना जलालाबाद विधायक के छोटे भाई सब पीठाधीश्वर मनोज दास को स्मृति चिन्ह देकर वह पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया। देवनारायण पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज ने सभी अतिथियों  का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि समाज में नशे के द्वारा बहुत विकृति आ गई है मैसेज से तन मन धन की हानि होती है इस रैली में तमाम बड़े छोटे और बच्चों ने भाग लिया इस दौरान इंस्पेक्टर जलालाबाद नशा छोड़ने वाले बहुत सारे व्यक्तियों को फटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C