--नदी पार करने वाले वाहन स्वामियों में फिर मुसीबत की आई घड़ी--
जलालाबाद- 15 नवम्बर 2022. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र की सीमा पर रामगंगा नदी पर वाहनों के आवागमन के लिए 2 दिन पूर्व पेट्रोन पुल चालू किया गया था। परंतु आज मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे पैट्रून पुल में लगा एक पेट्रोन ड्रम नदी में डूब गया । जिससे पेट्रोन पुल तिरछा हो गया और वाहनों का आवागमन बंद हो गया। कोई हादसा ना हो मौके पर मिर्जापुर थाने की पुलिस पहुंची और उसने दोनों तरफ बेरिकेडिंग लगा दी ताकि पुल के ऊपर से कोई भी वाहन ना निकल सके।
उधर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया की एक पेट्रोन लीकेज होने के कारण उसमें पानी भर गया और वह नदी में नीचे बैठ गया ।जिससे फुल टेढ़ा हो गया। जिस पर जल्द ही डेम हटाकर लीकेज बंद करने के बाद पुनः चालू कर दिया जाएगा। जिसमें एक-दो दिन का समय लग सकता है। वहीं से क्षेत्र के तमाम लोगों को वाहन न निकलने से असुविधा का सामना करना पड़ेगा।