- बरेली-नैनीताल हाईवे पर रविवार तड़के भीषण हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार बैंक कैशियर गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। मरने वालों में नोएडा में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर, दिल्ली में तैनात CISF के दारोगा भी शामिल हैं। जबकि एक महिला की मौत हुई है।
सभी नैनीताल से बरेली जनपद लौट रहे थे। हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल जायसवाल, CISF के सब इंस्पेक्टर संतोष यादव और युवती दीप शिखा की मौत हुई है।
काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकाला
इस हादसे में CISF के दारोगा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक महिला की मौत हुई है। जबकि बैंक कैशियर नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। दारोगा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर और महिला के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि कार की स्पीड तेज थी, और हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रक में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़िए कार में कौन-कौन मौजूद थात
राहुल जयसवाल ( 30 वर्ष) पुत्र अशोक जयसवाल निवासी धोपा मंदिर के पास कैंट, बरेली।
संतोष कुमार ( 30 वर्ष) पुत्र अतर सिंह यादव निवासी सुभाषनगरबरेली।
दीपशिखा ( 22 वर्ष) पुत्री संतोष यादव निवासी आरवीआई दक्षिणी इज्जतनगर बरेली।
केशव ( 30 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी कैंट, बरेली। (घायल)।