- अल्हागंज। नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास मनाने के लिए शाहजहांपुर भाजपा जगह जगह सेवा पखवाड़ा चला रही है. पीएम की डॉक्यूमेंट्री के जरिए उनके कामों को दिखाया जा रहा है. कस्बें के स्व. प्रयाग नरायण स्मृति धर्मशाला में अल्हागंज भाजपा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के सभी क्षेत्रीय दिग्गज नेता शामिल हुए सांसद अरूण सागर ने कैक काट कर सभीई का मूहँ मीठा कराया।
कस्बे मे आज नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया जिसमे स्व. प्रयाग नरायण स्मृति धर्मशाला में आज डॉक्यूमेंट्री पोस्टर प्रदर्शित की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का भी उल्लेख किया गया है. जिसमें बताया गया है कि नरेंद्र मोदी किन चुनौतियों के साथ देश सेवा में जुटे हैं. उनके कार्यों को भी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि उरी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही सूझबूझ के साथ सफल सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसमें दुश्मनों के घर में घुसकर हमारे जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया था.पोस्टर में योजनाओं के साथ कार्यों की भी सराहना लिखी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया उसमे जो पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लिए लागू की गई योजनाओं का भी बखान साथ मे किया गया है. साथ ही विदेशों में नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कारों का भी उल्लेख किया है. इसके अलावा इन योजनाओं से मिलने वाले फायदे का भी जिक्र पोस्टर के माध्यम से किया गया है. जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने बताया कि यह प्रदर्शनी तीन दिन तक रहेगी.
विश्व के नेता के रूप में बनाई जगह- सासंद अरूण सागर
बहुत दिनो बाद कस्बें मे दिखे सांसद जी - जनता
प्रदर्शनी के दौरान सासंद जी से जनता ने कहा सासंद जी आप तो अल्हागंज में बहुत दिनो बाद दिखे जिस पर सांसद जी का जबाब लोगो के परय था कि कोरोना कि वजह से दो साल खराब हो गये अन्य लोगो के द्वारा भी क्षेत्रीय समस्याओं को सांसद के आगे रखी गयी जिस पर अश्वासन दिया गाया है समस्याओं का समाधान राम भरोसे।