Type Here to Get Search Results !





 




बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शे देते दुर्घटना को दावत


  •  अल्हागंज। मुख्य हाईवे राजकीय राजमार्ग पर बस स्टेशन से हुल्लापुर जाने वाले ई-रिक्शा चालक यातायात नियम को ताक पर रखके बस स्टैंड पर बीच सड़क में तीन-तीन लाइन में खड़ा करके सवारी बैठाने के वजह से स्थानीय निवासी पटरी पर चलने वाले राहगीर, छात्र,बस स्टैंड के दुकानदार काफी परेशान हैं। ई-रिक्शा चालकों के इस मनमाने रवैया से आय दिन अनहोनी दुर्घटना की आंशका बनी रहती हैं।

 आप सभी को बताते इसके पूर्व में कई बार एक्सीडेंट होते होते कई घायल हो चुके है। जिसके फलस्वरूप कई बेगुनाह बस के इन्तजार में बस स्टैंड खड़े यात्री एव परिजन सडक पर चोटिल हो चुके है। ई रिक्शे आटो चालकों के इस मनमाने तरीके से बीच सड़क पर बिना नियम खड़ा करने और सवारी बैठाने का कोई दुकानदार या राहगीर विरोध करते हैं तो चालकों द्वारा यह कहा जाता हैं कि सड़क पर खड़ा करने और सवारी बैठाने के साथ चलने का टैक्स परिवहन विभाग को देते हैं हम जहां चाहेंगे खड़ा करेंगे और सवारी बैठाएंगे आप अपना काम करो हमें जो करना है वहीं करेंगे।रिक्शा चालक झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं चूंकि सभी ई रिक्शा मालिक और चालक लोकल निवासी हैं इसलिए कोई इनके मुंह नहीं लगना चाहता हैं।इस प्रकरण पर स्थानीय संभ्रांत नागरिक एवं आम जनमानस ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग किया कि यथाशीघ्र इन बेलगाम ई-रिक्शा आटो चालकों पर जनहित में अंकुश लगाया जाय ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी दुर्घटना ना घटे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C