- शाहजहांपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी दरी बिछाकर जमीन पर बैठ गए। इस कार्य के लिए सीएमओ के जनता दरबार की चारों तरफ सराहना हो रही है। डॉक्टर पीके वर्मा ने सुबह दस बजे से अपने कार्यालय में चौपाल लगाकर जमीन पर बैठ कर समस्याओं को सुना और उनका तत्काल निस्तारण करवाया।
वहीं विकलांग प्रमाण बनवाने आए कुछ लाभार्थियों ने शिकायत की कि उनको कुर्सी पर बैठने में दिक्कत हो रही है। इस पर सीएमओ ने तत्काल दरी मंगवा कर उनके बैठने की व्यवस्था की। सोमवार की सुबह को शाहजहांपुर के सीएमओ डॉक्टर पी.के. वर्मा चौपाल लगाकर कार्यालय के सामने दरी बिछाकर जमीन पर बैठकर समस्याएं सुन रहे थे कि तिलहर क्षेत्र से आए राजपाल ने कहा कि उनको बैठने में दिक्कत है। इस पर सीएमओ ने दरी मंगवा कर बिछवा दी।इतना ही नहीं खुद भी लोगों के बीच बैठ कर उनकी समस्याएं सुनने लगे। फरियादीयों ने बताया कि तीन बार दौड़ चुके है लेकिन प्रमाण पत्र नही बन रहा है। इस पर सीएमओ ने बाबू को बुलाकर फटकार लगाई और कहा कि इनका काम आज ही होना चाहिए।