Type Here to Get Search Results !





 




गन्ना विकास परिषद स्तर पर 15-40 महिला समूहों का गठन किया जाए


  •  शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने गन्ना भवन में समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति एवं चीनी मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में ग्रामीण महिला शक्ति द्वारा उन्नत गन्ना बीज बितरण कायर्क्रम के तहत नवीनतम विकसित गन्ना किस्मों के आच्छादन को तीव्र गति से बढ़ाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण गन्ना विकास परिषद स्तर पर करने के निर्देश दिये गये।

गन्ना विकास परिषद स्तर पर 15-40 महिला समूहों का गठन किया जाना तथा प्रत्येक समूह में 10 से 30 महिला सदस्यों की संख्या होगी। सभी महिला समूहों का पंजीकरण गन्ना विकास परिषद स्तर पर किया जायेगा। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ट्राइको कार्ड का निमार्ण करने एवं इसके प्रयोग करने के सम्बन्ध में सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा द्वारा बताया गया कि गन्ना विकास परिषद रौजा से 03 महिला समूहों को ट्राइकोकार्ड निमार्ण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद में स्थापित जैव नियंत्रण प्रयोगशाला में महिला स्वयं सहायंता समूहों द्वारा ट्राइको कार्ड का निमार्ण किया जा रहा है। अब तक 2500 कार्ड का निमार्ण कर बिक्री की जा चुकी है। यदि कृषक भाईयों को ट्राइकोकार्ड की आवश्यकता है तो उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद से 50 रूपये प्रति कार्ड प्राप्त कर सकते है। एक हक्टेयर में 2.5 कार्ड गन्ने के बेधक कीटों को रोकने के लिए आवश्यकता होती है। शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु कायर्योजना पर विचार किया गया, जनपद में इस बार शरदकालीन ट्रेंच बुवाई एवं गन्ना सहफसली लक्ष्य 8333 हैक्टे. निधार्रित किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि 30 अगस्त तक ग्राम स्तरीय सर्वे-सट्टा प्रदर्शन पूर्ण कर लें। जनपद में 1930 गन्ना ग्रामों में सर्वे सट्टा प्रदशर्न कार्य किया जाना है। जिनमें से 1632 गाॅवों में पूर्ण कर लिया गया है 298 ग्रामों में सर्वे सट्टा प्रदशर्न किया जाना अवशेष है। सवेर् सट्टा प्रदशर्न दौरान प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण इस दौरान कर लिया जाय। बैठक में गन्ना विकास परिषद व गन्ना समितियों में टी.डी.एस. वापसी प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, उत्कृष्ठ गन्ना किसान, रेड-राॅड प्रबन्धन, गन्ना खेती में जैविक रोग-कीट प्रबन्धन, जैव-उवर्रक प्रयोग व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजा, तिलहर, पुवायां, निगोही तथा सचिव, रौजा व पुवायां व चीनी मिल रौजा निगोही मकसूदापुर तथा पुवायां के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C