--लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण पर नाराजगी जताई
--लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के दिए निर्देश
- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र फतेहपुर रेती में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीकाकरण की धीमी गति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराया जाये, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सत्र आयोजन से पूर्व इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सकें। आज आयोजित सत्र का निरीक्षण किसी पर्यवेक्षणीय अधिकारी जैसे डिप्टी सीएमओ या एमओआईसी द्वारा न किए जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया सभी सत्रों का पर्यवेक्षणीय निरीक्षण संबंधित अधिकारी द्वारा नियमित रूप से किया जाये। उन्होने आम जनता से अपील करते हुये कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अत्याधिक आवश्यक है। इसलिये सभी लाभार्थी जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाए।