कालेज प्रांगण ग्राउंड मे भरा पानी रहा लोगो की रडार पर
- अल्हागंज। संसदीय एंव वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 24 लाख की लागत से बने तीन कमरों का लोकार्पण व एक कमरे का शिलान्यास किया।
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रांगण में भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने अपने पिता स्व. प्रयाग नारायण गुप्ता, माता स्व शारदा देवी, भाजपा नेता स्व. भवानी सिंह. की स्मृति में कॉलेज में 24 लाख रूपयों की लागत से तीन कमरों का निर्माण करवाय जिनका लोकार्पण शुक्रवार की दोपहर संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काट कर शुभारंभ किया। साथ ही कॉलेज कमेटी के सदस्य रहें एवं भाजपा नेता स्व. संतोष गुप्ता के स्वजनों ने भी उनकी स्मृति में भूमि पूजन मंत्री के हाथों से करवाकर शुभारंभ कर दिया। इस कमरे में 6 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। शुक्रवार को दोपहर अपने काफिले के साथ कॉलेज पहुँचे संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को सबसे पहले स्काउड गाइड के छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर सलामी दी। मौजूद भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कॉलेज परिसर में कार्यक्रम मंच पर पहुंचते ही वित्त मंत्री ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर उन को सादर नमन किया फूल माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी मंत्री जी के उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीतों पर जोरदार प्रस्तुति देखर स्वगत किया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं से तालियां बटोरी। इससे पूर्व मंच पर उपस्थित नेताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अनिल गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में काफी वर्षों से कमरे खस्ता हालत थे। उसी में छात्र छात्राओं को मजबूरी में पढ़ाया जा रहा था उनके पिता स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन प्रयाग नारायण गुप्ता का सपना था। छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए विद्यालय में अच्छे हवादार कमरे होने चाहिए। आज छात्र छात्राओं के लिए तीन कमरे उनकी स्मृति में बनाकर उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरदवीर सिंह,एम.एल.सी सुधीर गुप्ता रहे। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना को कालेज कमेटी के अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया। छात्र छत्राओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के बताए गए पथ पर चलना चाइए। विवेकानंद ने कहा था उठो जागो तब तक चलते रहो जब तक आप अपने लक्ष्य को ना प्राप्त कर लो। छात्र छात्राओं को भी उसी मूल मंत्र से प्रेरित होकर पढ़ाई में जबतक पढ़े जब तक वह परीक्षा में सफल ना हो जाए। उन्होंने छात्र छात्राओं को कॉलेज में एक लाइब्रेरी की सौगत भी दी। जिसकी घोषणा उन्होंने मंच पर बच्चो के सामने की । साथ ही उन्होंने कहा इस के लिए चाहे उन्हें मुख्यमंत्री से बात भी करनी पड़ेगी वह करेंगे उन्होंने लाइब्रेरी से सम्बंधित विभाग को फोन से आदेशित करते हुए पूरी प्रक्रिया का सर्वे को करने को कहा इस दौरान मन लगाकर पढ़ाने का आवाहन किया साथ ही अमृत महोत्सव पर सभी छात्र छात्राओं को इस मे भाग लेने की अपील की एवं तिरंगा झंडा भी वितरित किए अंत में भाजपा की पूर्व चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता व पति अनिल गुप्ता ने मंत्री जी को मूर्ति भेंट की। मंत्री ने ज्योति यादव , शिवंगी, अनुभव शुक्ला, अनामिका वर्मा, इंटर,अनुदेवी, अर्चना देवी, सुमित, कुमार, ब्यूटी, प्रगति, शाहीन हाईस्कूल को सम्मानित किया मंच का संचालन उदित गुप्ता ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, मुनेंद्र गुप्ता, चेयरमैन, पूर्व विधायक दल सिंह यादव, कॉलेज की प्रधानचार्य मीना जैन, रामू मिश्रा, रामकिशोर वर्मा, सुधीर गुप्ता, हरवेंद्र सिंह, ,सौरभ शुक्ला, आर डी कश्यप समेत आदि लोग उपस्थित रहें।
कालेज प्रांगण ग्राउंड मे भरा पानी रहा लोगो की रडार पर
कालेज मे हुए कार्यक्रम के दौरान लोगो की नजर ज्यादातर कालेज ग्राउंड में भरे पानी पर रही बच्चे हो या अतिथि सभी की नजरे जलभराव पर रही बच्चे भी पानी मे होकर गुजर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार थोडी सी बरसात मे ही कालेज परिसर मे जलभराव हो जाता है।