- अल्हागंज। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ नगर इकाई ने प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज प्रांगण मे भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता द्वारा बनवाऐ गये स्व.भवानी सिंह हाल,स्व. प्रयाग नारायण हाल,स्व. शारदा देवी हाल का लोकार्पण करने आए मुख्य अतिथि संसदीय एंव वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शरदवीर सिंह,एम.एल.सी सुधीर गुप्ता,जलालाबाद विधायक शरदवीर सिंह को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ नगर ईकाई ने प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला के नेतृत्व में कालेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में श्री शुक्ला ने बताया कि स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज अल्हागंज जनपद शाहजहांपुर में अप्रशिक्षित शिक्षकों से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जबकि नगर मे योग्य शिक्षक भी मौजूद है माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के तहत हाईस्कूल स्तर पर निर्धारित योग्यता रखने वाले व इंटरमीडिएट में संबधित विषय में परास्नातक होने वाले शिक्षक द्वारा पढ़ाई कराए जाने का प्रावधान है इसके बावजूद कालेज में अयोग्य व अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है। उनके द्वारा पढाई होने से विद्यार्थियों के साथ उनके उज्जवल भविष्य का हनन हो रहा है। जबकि अल्हागंज में तमाम शिक्षित अध्यापक घूम रहे है अयोग्य अध्यापकों के कारण ही कालेज मे लगभग 250 बच्चे ही आते है जबकि 400 लगभग बच्चे पंजीकृत है वहीं एमडीएम को भी 400 बच्चों का ही पंजीकृत किया जाता है जबकि लगभग 250 विद्यार्थियी ही आते है उन्होंने अप्रक्षित शिक्षकों को हटवाकर योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करवाने तथा 12th साइंस साइड की वित्तविहीन मान्यता को स्ववित्त मान्यता करवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में श्याम सुंदर शुक्ला, शिवकिशोर प्रजापति, नाजिम अली, मोहम्मद अली, ध्रुव कुमार, गौरव यादव, समीर खान ,महताब अली आदि शामिल थे।