Type Here to Get Search Results !





 




अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाकर प्रशिक्षितों से पढ़ायी स्कूल में कराने की मांग


  • अल्हागंज। कस्बें के स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में पढ़ रहे बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ायी कराने की मांग कस्बें के बगिया वार्ड निवासी प्रशांत पुत्र अवधेश ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शासन प्रशासन से की है।


 कस्बें के प्रशांत कुमार के द्वारा शासन प्रशासन को भेजी गयी शिकायत में बताया गया है कि कस्बे के स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में अप्रशिक्षित शिक्षकों से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जबकि नगर मे योग्य शिक्षक भी मौजूद है। माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के तहत हाईस्कूल स्तर पर निर्धारित योग्यता रखने वाले व इंटरमीडिएट में संबधित विषय में परास्नातक होने वाले शिक्षक द्वारा पढ़ाई कराए जाने का प्रावधान है। इसके बावजूद कालेज में अयोग्य व अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है। उनके द्वारा पढाई होने से विद्यार्थियों के साथ उनके उज्जवल भविष्य का हनन है। जबकि अल्हागंज तमाम शिक्षित अध्यापक घूम रहे है। अयोग्य अध्यापकों के कारण ही कालेज मे लगभग 250  बच्चे ही आते है जबकि 400 लगभग बच्चे पंजीकृत है। वहीं एमडीएम को भी 400 बच्चों का ही पंजीकृत किया जाता है। जबकि लगभग  250 विद्यार्थियी ही आते है जबकि एमडीएम भी किसी संस्था द्वारा नहीं बनवाया जा रहा है जिसके कारण ही कालेज प्रशासन के द्वारा जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है। प्रशांत ने शासन से अप्रक्षित शिक्षकों को हटवाकर योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करवाने की मांग की है। वही एमडीएम की भी जांच उच्च स्तर पर कराये जाने की भी मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C