--भावलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र से संगिनि के मानदेय भुगतान में 500 रुपये की अबैध कटौती रोकी जाए
- शाहजहांपुर। स्वास्थ्य विभाग में आशा बहु कार्यकत्री के सामने आ रही समस्याओं के समाधान के लिए ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले सिटी मजिस्ट्रेट को एक मांग पत्र सौंपा।
समिति की जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर ने मांग की मार्च महीने से अब तक आशा आशा संगिनियों का संपूर्ण 6000 व 11000 की दर से मानदेय का तत्काल भुगतान कराया जाए। कोविड प्रोत्साहन राशि 12000 का भुगतान अभी भी कई जनपदों में नहीं किया गया है। और शाहजहांपुर के भावल खेड़ा सीएचसी में संगिनी ओके भुगतान से 500 रुपये की अवैध कटौती कर ली गई है। इसी तरह बाराबंकी जनपद सहित कई जिलों की आशा कर्मियों के भी भुगतान से 500 रुपये की कटौती की गई है उसको तत्काल वापस किया जाए।शाहजहांपुर में नवंबर 2021 का आशा संगिनीओं का भुगतान उत्पीड़न करने की नियत से रोका गया है। जिसका तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। गोल्डन आयुष्मान कार्ड व दस्तक, वैलनेस सेंटर से योगदान टीवी कुष्ठ रोग निरोधक अभियान पोलियो के विरुद्ध अभियान हेल्थ प्रमोशन आज सामाजिक कार्य में योगदान का बर्षो से बकाया है जिसका तत्काल भुगतान किया जाए। वर्ष 2022 में सेवा के दौरान दुर्घटनाओं में जाने कब आने वाली आशा व आशा संगिनीओ के आश्रित को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए एवं घायलों का सरकारी खर्च से पूर्ण इलाज करवाया जाए।