- शाहजहांपुर। पूर्व सांसद स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्रवधु एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक अज्ञात नम्बर से 10 लाख की फिरौती मांगी और ना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में लोध समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में अर्चना वर्मा को सुरक्षा दिए जाने की मांग करने हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
लोध समाज ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद पूर्व मंत्री स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा का परिवार जनपद का सम्मानित परिवार है। उनके परिवार पर ख़तरा मंडरा रहा है। जिसे प्रशासन गम्भीरता से ले और परिवार को सुरक्षा प्रदान करे तथा फोन करने बाले ब्यक्ति की तलाश कर उसपर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में ललितेश शास्त्री, मनोज वर्मा, लालजीत वर्मा, अनूप वर्मा, हीरा लाल वर्मा, फकीरे लाल वर्मा, अखिलेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, विष्णु वर्मा, प्रभात वर्मा, अमित लोधी, राजपूत, देवीदीन वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।